Advertisement

विजय सारस्वत को उत्तराखंड योग एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर किया नियुक्त, खेल के रूप में स्थापित हो योग: आनंदेश्वर पांडेय


ऋषिकेश,03 दिसम्बर  ।इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष व एशियन योग फैडरेशन के उपाध्यक्ष डा. आनंदेश्वर पांडेय ने कहा कि योग को खेल के रूप में स्थापित किया जाना जरूरी है। इसके लिए एशियन योग फैडरेशन प्रयासरत है। उन्होंने वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय सारस्वत को उत्तराखंड योग एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड से योग को खेल के रूप में स्थापित करने के लिए प्रयास और तेज होंगे।

शुक्रवार को वेदस्थानम ऋषिकेश में आयोजित पत्रकार वार्ता में एशियन योग फैडरेशन के अध्यक्ष डा. आनंदेश्वर पांडेय ने विजय सारस्वत को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बातचीत में उन्होंने कहा कि हमारे ऋषि-मुनियों की प्राचीनतम पद्धति योग हमारे जीवन के लिए हर तरह से उपयोगी है। योग को दर्शन, फिटनेश और अध्यात्म किसी भी रूप में देख सकते हैं। शारीरिक विकास में योग का महत्वपूर्ण योगदान है।

इसलिए योग को खेल के रूप में मान्यता दिया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में योग को खेल के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए। इसके लिए योग फैडरेशन प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में एसोसिएशन का गठन कर विजय सारस्वत को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके बाद योग को खेल के रूप में मान्यता देने के लिए देवभूमि उत्तराखंड से भी प्रयास तेज होंगे। उन्होंने कहा कि ओलिंपिक में भारत का प्रदर्शन निरंतर सुधर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल के प्रति स्पष्ट नीतियों और उनके व्यक्तिगत प्रयासों से खिलाड़ियों में नया जोश है। अब ओलिंपिक में खिलाड़ी का एक मात्र उद्देश्य पदक होता है, जिसके सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं।

उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन अवश्य योग भी खेल के रूप में ओलिंपिक में शामिल होगा।डॉ आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि योग एक खेल भी है।इसलिए योग को ओलंपिक में खेल के रूप में मान्यता मिलनी चाहिए। इससे योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल के रूप में पहचान मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सिंगापुर, मलेशिया, सऊदी अरब अमीरात ने योग को खेल की मान्यता दी है कहा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद खेलकूद व योग पर विशेष ध्यान दिया है योग को पूरे विश्व में उन्होंने ही पहचान दिलवाई है। उन्होंने उत्तराखंड योग एसोसिएशन के अध्यक्ष नियुक्त होने पर विजय सारस्वत को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में उत्तराखंड के साथ साथ ही तीर्थ नगरी में भी योग को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा उन्होने कहा कि विजय सारस्वत पुराने खिलाड़ी हैं।

उत्तराखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष विजय सारस्वत ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि को योग की भूमि कहा जाता है। खास तौर पर ऋषिकेश योग नगरी के रूप में पूरे विश्व में पहचान रखती है। मगर, योग के प्रति सरकार का दृष्टिकोण सही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में योग शिक्षकों की भर्ती की जानी चाहिए।

उत्तराखंड योग एसोसिएशन इसके लिए सरकार पर दबाव बनाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन भी ऋषिकेश अथवा हरिद्वार में किया जाएगा। इस अवसर पर उत्तराखंड योग एसोसिएशन के महासचिव अरविंद कुमार कोटनाला, शैलेंद्र बिष्ट, महेश जोशी, यश पारासर, राघव भटनागर आदि मौजूद रहे।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *