ऋषिकेश,06 दिसम्बर । भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में उनके चित्र पर माल्यार्पण कल उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए ।
सोमवार को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद योग सभागार में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बच्चो को डॉ भीमराव की पुण्यतिथि पर ओके जीवन परिचय से अवगत कराते हुए बताया कि वह स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान निर्माता के रूप में सभी वर्गों के लोगों को न्याय दिलाने का कार्य किया है इसी के साथ उन्होंने अपने निधन से कुछ समय पहले 14 अक्टूबर 1956 को अंबेडकर ने लाखों दलित समर्थकों के साथ बौद्ध धर्म अपना लिया था।
6 दिसंबर 1956 को डॉ अंबेडकर इस दुनिया से चले गए. इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है,हम सभी आज उन्हें नमन करते है।
वही विद्यालय के भैय्या बहिनो ने भी उनकी पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त किये।इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया।
इस मौके पर सतीश चौहान ,कर्णपाल बिष्ट, नंदकिशोर भट्ट ,सुहानी सेमवाल ,अजीत रावत, नरेन्द्र खुराना ,राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply