Advertisement

आईडीपीएल कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने को लेकर कल्याण समिति ने तहसील में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन


ऋषिकेश,0 7 दिसम्बर । आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र ने आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किए जाने की मांग को लेकर निगम परिसर से उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया ।

मंगलवार को आवासीय कल्याण समिति आईडीपीएल वीरभद्र के सचिव सुनील कुटलहडिया के नेतृत्व में किए गए, प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ऋषिकेश वीरभद्र स्थित जीवन रक्षक दवाइयों का कारखाना 1962 में रूस की मदद से आमजन को सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।

परंतु वर्ष 1997 से उत्पादन लगभग बंद हो गया है ।इस संबंध में केंद्र सरकार को भी कई ज्ञापन दिए गए हैं, ज्ञापन में कहा गया कि आईडीपीएल संस्थान बंद होने के कारण यहां निवास कर रहे, पूर्व कर्मचारी और उनके आश्रितों के ऊपर बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है ।जिसके कारण आईडीपीएल में सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी भी सुविधा का लाभ भी यहां रहने वाले लोगों को नहीं मिल रहा है।

जिसमें जन्म -मृत्यु -प्रमाण पत्र वृधा और विधवा पेंशन परिवार रजिस्टर में नाम का अंकित ना होना ,किसी भी तरह का छोटा व्यापार करने के लिए बैंक से ऋण तक भी नहीं मिल पा रहा है ।यहां तक कि बिजली पानी एवं सफाई की भी कोई व्यवस्था नहीं हो रही है। जिससे मूलभूत जरूर से भी पूरी करने में दिक्कत हो गई है।

ज्ञापन में यह भी कहा गया कि आईडीपीएल के चारों ओर से निगम क्षेत्र मालवीय नगर ,गीता नगर ,गुमानीवाला, मनसा देवी, सुमन बिहार सहित अनेकों ग्रामीण क्षेत्रों से यह क्षेत्र घिरा हुआ है।  जिसके चारों तरफ वन विभाग की भूमि है जहां से निकलकर जंगली जानवर यहां रहने वाले लोगों पर हमला कर रहे हैं ।

ज्ञापन में कहा गया कि आईडीपीएल का भूभाग जो पूर्व में 899.5 इकट्ठा जिसमें से कुछ भूभाग 65.28 यू पी एस ई बी को वर्ष 1978 में स्थानांतरित किए जाने के बाद वर्तमान समय में इस भूमि को तीन भागों में बाटा गया है जिसमें से आवासीय कॉलोनी प्लॉट नंबर 3 जो कि 308 .728 एकड़ में बनी है ,जिसकी वर्तमान में लीज समाप्त हो गई है ।

जिसके कारण यहां रहने वाले लोगों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं ।आईडीपीएल में रहने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर ठोस कदम उठाए जाएं ,इसी के साथ इस पूरे क्षेत्र को आईडीपीएल आवासीय कॉलोनी को नगर निगम में शामिल किया जाए ।जिससे इन लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके। प्रदर्शन करने वालों में जयेंद्र रमोला, रामेश्वरी चौहान, जया डिस्ट उर्मिला गुप्त आज आदित्य डंगवाल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *