ऋषिकेश 07 दिसम्बर। उत्तराखंड कांग्रेस सहप्रभारी दीपिका पांडेय व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी द्वारा नगर निगम वार्ड 37 के गूज्जर प्लाट में आयोजित बूथ स्तरीय बैठक में प्रतिभाग किया ।और कांग्रेस की मजबूती को लेकर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 पर परिचर्चा की और आगे की रणनीति के लिये उनसे सुझाव माँगे ।
कांग्रेस प्रदेश सहप्रभारी दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि भाजपा की जनविरोधी सरकार से लड़ने के जज्बा हिम्मत और जरूरत महिलाओं में है केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को गर्त में धकेल दिया है। ऐसे में जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।
कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कांग्रेस की रीति नीति की जानकारी दे रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन के दौरान जिताऊ उम्मीदवार के साथ-साथ महिला और युवा उम्मीदवारों को तरजीह दी जाएगी। दीपिका ने बताया कि कांग्रेस की ताकत बूथ के कार्यकर्ता है “मेरा बूथ मेरा गौरव” के तहत महिलाओं और युवाओं की रुचि कांग्रेस की तरफ बढ़ती दिख रही हैं।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि देश व प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी, महँगाई व भ्रष्टाचार से आज प्रदेश का हर नागरिक आजिज़ आ चुका है क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र में बढ़ती पानी, शिविर व जंगली जानवरों जैसी अन्य समस्याओं से अवगत कराया परन्तु भाजपा के क्षेत्रीय विधायक पिछले पंद्रह साल से केवल मालाएं पहनने के अलावा और दूसरा कोई काम नहीं किया आज हर व्यक्ति भाजपा सरकार की नाकामियों से आजिज़ आ चुका है।
इसीलिए अब गाँव गाँव में लोगों से मिलकर बूथों पर टीमों का गठन कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बूथ स्तर तक तैयारी की जा रही है जिससे इस बार ऋषिकेश विधानसभा में भाजपा को हराने का काम किया जायेगा।
आज हुई बूथ स्तरीय कमेटी की बैठक में प्रत्येक बूथ कमेटी पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय बनाने की योजना बनाई गई, इससे चुनाव से पूर्व हम बूथ स्तर तक कांग्रेस संगठन को मजबूत बना सकेंगे, संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लॉक और बूथ लेवल के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को विश्वास में और घर बैठे कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय कर रहे है।
बूथ स्तरीय बैठक में संगठन की मजबूती के लिए बूथों को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में जयराम आश्रम के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव मनीष चौधरी, बूथ ज़िला प्रभारी गजेन्द्र विक्रम शाही, दीप शर्मा, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सुधीर राय, पार्षद मनीष शर्मा, अंशुल त्यागी, महानगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस जितेन्द्र पाल पाठी, प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई, मोहन सिंह नेगी, विजय सिंह, विकास केवट, ऋषि पोसवाल, जितेन्द्र त्यागी, लक्ष्मी उनियाल, राजेन्द्र गैरोला, यशोदा उनियाल, दीपक भारद्वाज, वसीम, सुधाकर, अनुज पाल, इमरान सैफी, विजय राणा सहित बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद थी ।















Leave a Reply