ऋषिकेश, 09 दिसम्बर ।योग और आध्यात्मिक नगरी ऋषिकेश में शीघ्र बनेगा वैदिक ज्ञान सेंटर, जहां से पूरे विश्व को वेद वेदातों के माध्यम से शांति का संदेश दिया जाएगा।
यह बात ऋषिकेश में मोदी योगा रिट्रीट के संस्थापक वीके मोदी ने आदि गुरु शंकराचार्य के जीवनपर आधारित फिल्म का प्रस्तुतीकरण किए जाने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व में शांति की खोज के लिए जहां शोध किया जा रहा है, वही देवभूमि की आध्यात्मिक और योग नगरी में सभी धर्म के लोगों को शांति का संदेश दिए जाने के साथ एकजुट किये जाने के लिए आदि गुरु शंकराचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जिन्होंने भारत के चारों कोनों में चार पीठ की स्थापना कर शांति का संदेश और सनातन धर्म को बचाए जाने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने उत्तराखंड में ज्योतिर मठ बद्रिकाश्म पूरी में ,गोवर्धन मठ गुजरात में ,काली का मठ द्वारका पीठ कर्नाटक में, श्रृंगेरी पीट और कांचीपुरम में कांचीपुरम मठ के साथ जम्मू कश्मीर में शारदा ज्ञान पीठ की स्थापना कर उन्होंने भारत को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है ,इसी पर आधारित इस फिल्म को तैयार किया गया है, उन्होंने कहा कि ऋषिकेश आध्यात्मिक नगरी के साथ योग नगरी भी है जिस के महत्व को देखते हुए उनके द्वारा यहां वेद वेदांत का प्रचार प्रसार किए जाने के लिए वैदिक सेंटर की स्थापना की जाएगी।
जहां से वेद वेदांत का ज्ञान प्राप्त कर युवा पूरे विश्व में सनातन धर्म का प्रचार करने में सहायक बनेंगे उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवकों को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए पर्यटन के साथ योग और आध्यात्मिक संस्कृति को बनाए जाने के लिए वेदांत सेंटर की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बनारस के बाद ऋषिकेश को भी विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाने की आवश्यकता है । उन्होंने यह भी बताया कि शंकराचार्य फिल्म के बाद बोद्धा. फिल्म भी बनाई जाएगी जिस पर देश के 16 शोधकर्ताओं द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है ।
Leave a Reply