ऋषिकेश 09 दिसम्बर। – लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए गरम इनर बांटे गए।
क्लब अध्यक्ष लायन हिमांशु अरोड़ा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिसंबर माह की शुरुआत होते ही तापमान का पारा निरंतर गिरता जा रहा है जिससे कई लोगों के पास ऊनी वस्त्रों की सुविधा ना होने के कारण ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
क्लब द्वारा हर साल सर्दियों में निरंतर रजाई वितरण, कंबल वितरण, और उन्हीं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम लगातार चलाया जाता रहता है।
इसी कड़ी में इस साल भी गरम इनर का कार्यक्रम रखा गया जिसमें गोविंद नगर के पास एक झुग्गी बस्ती में क्लब के सदस्यों द्वारा लगभग 50 गरम इनर बांटे गए।
जिसे पाकर लोगों में खुशी की लहर छा गई और उन सभी लोगों ने क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में पंकज चंदानी, अरविंद किंगर, मयंक गुप्ता एवं सुमित चोपड़ा मौजूद थे।
Leave a Reply