Advertisement

तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन


ऋषिकेश 9 दिसंबर। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बल के अन्य अधिकारियों के निधन पर आम आदमी पार्टी द्वारा नेपालिफार्म कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इस मौके पर पार्टी विधानसभा प्रभारी डॉ राजे सिंह नेगी सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं सभी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर डॉ नेगी ने जनरल बिपिन रावत के निधन को देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि उत्तराखंड को अपने इस सपूत पर हमेशा गर्व रहेगा।देश की सुरक्षा में उन्होंने महान योगदान दिया है।उन्होंने कहा, देश की सीमाओं की सुरक्षा एवं देश की रक्षा के लिए उनके द्वारा लिए गए साहसिक निर्णयों एवं सैन्य बलों के मनोबल को सदैव ऊंचा बनाये रखने के लिए उनके द्वारा दिये गये योगदान को देश सदैव याद रखेगा।उन्होंने भारतीय सेना में परिवर्तन के एक ऐतिहासिक दौर का नेतृत्व किया।

इस मौके पर संगठन मंत्री दिनेश असवाल,दिनेश कुलियाल,मनमोहन नेगी,चंद्रमोहन भट्ट,सरदार निर्मल सिंह, प्रभात झा, पंकज गुसाईं,विक्रांत भारद्वाज,अश्वनी सिंह,सुनील सेमवाल,साहिल नेगी,नरेन सिंह,सरदार गुरुप्रीत सिंह, देवराज नेगी,जगदीश कोहली,हिमांशु नेगी, उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *