ऋषिकेश,10 दिसम्बर । शुक्रवार की सुबह ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित थाना रायवाला अंतर्गत फ्लाईओवर के नीचे से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया है रायवाला थाना के इंचार्ज भुवन पुजारी ने बताया कि रेंजर मोतीचूर रेंज महेन्द्र गिरी द्वारा थाना रायवाला को प्रातः 7:42 बजे सूचना दी गयी, कि मोतीचूर फ्लाइओवर के नीचे एक व्यक्ति गिरा हुआ है।
सूचना पर थानाध्यक्ष रायवाला घटना स्थल मोतीचूर फ्लाइओवर पुल के नीचे पहुंचे, तो एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मुंह के बल पड़ा हुआ है। उपरोक्त व्यक्ति जिसके माथे, नाक, व चेहरे पर गहरे चोट के निशान है।
अज्ञात मृत व्यक्ति की तलाशी ली गयी तो उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान-पत्र बरामद नहीं हुआ है। जिस कारण अज्ञात मृत शरीर की शिनाख्त नहीं हो पायी है। व्यक्ति की उम्र-लगभग 28 वर्ष, कद करीब 5 फीट 4 इन्च है ।
मृत व्यक्ति को पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार भिजवाया गया है। चूंकि शव अज्ञात है जिस कारण शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही नियमित समयावधि के अन्तर्गत की जायेगी। शव के शिनाख्त की कार्यवाही की जा रही है,जांच जारी है।















Leave a Reply