Advertisement

ऋषिकेश: स्मैक के नशे की पूर्ति के लिए बुलेट मोटरसाइकिल की चोरी करने और स्मैक बेचने वाली से कहासुनी होने पर उसकी बुलेट में आग लगाने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार


ऋषिकेश 10 दिसंबर। ऋषिकेश पुलिस द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने एवं एक अन्य घटना में बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगाने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार कर ओर चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद को बरामद कर  दोनों घटनाओं का अनावरण किया गया । 

थाना प्रभारी ऋषिकेश के अनुसार मोहित शर्मा पुत्र स्वर्गीय राकेश शर्मा निवासी 9 मुखर्जी मार्ग मेन बाजार ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 28-11-2021 को मैं अपने मित्र की बाइक रॉयल इनफील्ड रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F3407 को लेकर घर गया था एवं रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के अंदर से बाइक चोरी कर ली गई है।  प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर  पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई।

 काफी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर गठित टीम के द्वारा पुनः मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया।

जिसके पश्चात आज दिनांक 10 दिसंबर 2021 को पुलिस को मुखबिर द्वारा दी गई सूचना पर एक अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र दयाराम निवासी गली नंबर 2 शांति नगर ऋषिकेश देहरादून को भैरव मंदिर के पीछे से गिरफ्तार किया गया।  जिसने उपरोक्त बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया जिसके पश्चात अभियुक्त के द्वारा बताए गए स्थान से चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F3407 बरामद की गई।

जबकि एक अन्य दूसरी घटना में दिनांक 10 दिसंबर 2021 को वादिनी रेखा साहनी पत्नी सुरेंद्र साहनी निवासी न्यू त्रिवेणी कॉलोनी ऋषिकेश देहरादून के द्वारा भी ऋषिकेश कोतवाली में एक तहरीर दी गई जिसमें  बताया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारी बुलेट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर UK14F4133 में आग लगा दी गई है।

जिसके आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में  मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना में भी अभियुक्त शुभम का ही नाम सामने आया।  चूंकि उक्त घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से हुलिया मिलान करने तथा अभियुक्त से पूछताछ करने अभियुक्त शुभम का ही उक्त घटना करना साबित होता है तत्पश्चात अभियोग उपरोक्त का भी अनावरण किया गया। 

पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं स्मैक का नशा करने का आदी हूं तथा रेखा साहनी जो कि चंद्रेश्वर नगर में रहती है से स्मैक खरीद कर पीता हूं अपना नशा एवं अन्य शौक पूरे करने के लिए मैं चोरी करता हूं इससे पूर्व भी मेरे द्वारा कई बार चोरियां की गई है। जिस संबंध में मैं पूर्व में भी कोतवाली ऋषिकेश से जेल जा चुका हूं ।

28 नवंबर की रात्रि को मेरे द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल मुखर्जी मार्ग से मौका देख कर चोरी कर ली गई थी तथा कल 9 दिसंबर को भी मैं रेखा साहनी से स्मैक खरीदने गया था तो उस समय स्मैक की खरीद-फरोख्त को लेकर मेरी रेखा साहनी से कहासुनी हो गई जिसके बाद रात में मौका देख कर मैंने उसकी बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *