ऋषिकेश 10 दिसंबर।बृहस्पतिवार की सुबह आईडीपीएल पुलिस चौकी के अंतर्गत गोल चक्कर के निकट एक 28 वर्षीय युवती का संदिग्ध परिस्थितियों में झाड़ियों से पुलिस ने शव बरामद किया गया था। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना दी ।
मौके पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई
शव के पास से बरामद सामान को चेक करने पर एक कागज पर लिखा एक फोन नंबर प्राप्त हुआ था। उक्त नंबर पर संपर्क किया गया तो उक्त फोन नंबर कमलाकांत मोहित का है जिनसे जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त शव आरती भुई का है जिनके पिताजी रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरडी जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा मेरे यहां काम करते हैं।
तत्पश्चात मृतका के पिता रविंद्र भुई से संपर्क कर जानकारी की गई तो उनके द्वारा बताया गया उक्त शव मेरी पुत्री आरती भुई का है ।
जोकि लगभग 2 साल पूर्व प्रेम विवाह कर घर से चली गई थी जिस व्यक्ति से प्रेम विवाह किया गया उसके एवं उसके परिजनों के संबंध में हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है मृतका के पिता रविंद्र भुई के द्वारा बताया गया कि हमें सिर्फ इतनी जानकारी थी कि हमारी पुत्री आरती भुई हरिद्वार किसी फैक्ट्री में काम करती है।
अतः उक्त शव की पहचान आरती भुइ पुत्री रविंद्र भुई निवासी ग्राम अड़क्का थाना बिरनी जिला जगतसिंहपुर उड़ीसा के रूप में हुई है। मृतका के पिता रविंद्र भुई को घटना की जानकारी देकर सूचित किया गया।
मौके पर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम के द्वारा फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई । मृतका के परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। उक्त मृत महिला के संबंध में अन्य जानकारी प्राप्त की जा रही है। उक्त मृत महिला के संबंध में जांच जारी है ।
Leave a Reply