ऋषिकेश,17 दिसम्बर । राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परीक्षेत्र देहरादून के तत्वाधान में स्पर्श गंगा दिवस अवसर पर नुक्कड़ नाटकों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
शुक्रवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित नमामि गंगे गंगा विचार मंच और स्पर्श गंगा टीम द्वारा कार्यक्रम में नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ने कहा की गंगा हमारी अनमोल धरोहर है इसका संवर्धन संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है ।
विद्यालय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश की प्रधानाचार्य दीना राणा ने कहा कि गंगा हमारी संस्कृति है, और संस्कृति के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ है ।कार्यक्रम में बोलते हुए कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह ने कहा कि आज का दिवस स्पर्श गंगा के रूप में मनाया जाता है। हमें संकल्प लेना है ,कि हम गंगा को साफ रखेंगे तथा इसकी समस्त धाराओं को भी स्वच्छ रखेंगे ।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ऋषिकेश की प्रधानाचार्य देना राणा ,स्पर्श गंगा की सदस्य नीरजा गोयल ,नमामि गंगे के प्रदेश प्रमुख कपिल गुप्ता ,गंगा विचार मंच की नगीना रानी, ज्योति सजवान , लक्ष्मी साजवान ,पुष्पा मित्तल ,कार्यक्रम अधिकारी ज्योति सदाना , गीता यादव , विजय पाल, सिंह ,मोनिका रावत ,सुभाष बैरागी ,जतन स्वरूप भटनागर ,राहुल शर्मा, सभा के अध्यक्ष और कार्यक्रम संयोजक मनोज कुमार गुप्ता ,अमित मलके, तारा दत्त सेमवाल , पुष्पा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply