ऋषिकेश ,18 दिसम्बर । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र के चंद्रेश्वर नगर में एक युवक की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस को शुक्रवार की देर रात चंद्रेश्वर नगर से सूचना मिली कि एक युवक सड़क के किनारे मृत अवस्था में पड़ा है।
जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय आपातकालीन सेवा 108 द्वारा पहुंचाया ।जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है ।
जिसके पास से पुलिस ने खाली शराब की बोतल और गिलास भी बरामद कियें है जिसका नाम बजरंगी 22 वर्ष पुत्र मिश्रीलाल निवासी चंद्रेश्वर नगर बताया गया है ।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
Leave a Reply