Advertisement

उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी, बिजली के बिलों ओर नगर निगम द्वारा संपत्ति कर में अप्रत्याशित वृद्धि को लेकर आंदोलन करते हुए धरने के छठवे दिन किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन


ऋषिकेश 18 दिसंबर।  उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा पानी, बिजली के बिलों में अप्रत्याशित वृद्धि व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा संपत्ति कर में अतार्किक रूप से वृद्धि के विरोध स्वरूप धरने का छठवां दिन आंदोलन लगातार जारी है।

आंदोलन को प्रतिदिन के हिसाब विभिन्न क्षेत्रों से समर्थन के क्रम में शिवाजी नगर व 14 बीघा से लोग शामिल हो गए
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि पानी, बिजली व ऋषिकेश नगर निगम संपत्ति कर में बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस की कमर टूट गई है कोविड-19 से उभरती हुई अर्थव्यवस्था अभी ठीक तरह से पटरी पर भी नहीं आई है फिर भी विभिन्न विभागों द्वारा अतार्किक शुल्क/कर वृद्धि ने उत्तराखंड वासियों पर दोहरी मार की है इन जायज मांगों को लेकर उत्तराखंड जन विकास मंच के द्वारा आज बुद्धि शुद्धि यज्ञ का आयोजन धरना स्थल पर किया गया।

उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल जी ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश जल संसाधन की दृष्टि से बहुत ही संपन्न है इसलिए यहां के प्रदेश वासियों पर पानी व बिजली के दामों में बेतहाशा वृद्धि किसी भी दृष्टि से उचित प्रतीत नहीं होती सरकार को इन बढ़े हुए दामों को वापस लेना चाहिए जिससे कि जनता को राहत मिल सके।

इस अवसर पर मंच के संरक्षक रामकृपाल गौतम सचिव लेखराज भंडारी विपिन शर्मा देवेंद्र बेलवाल विनोद पोखरियाल बिट्टू सिंह राजेंद्र पाल जतिन जाटव प्रवीण सिंह खुशीराम सुरेंद्र पूजन अग्रवाल तुलसीराम योगेश शर्मा स्वामी श्यामानंद सरस्वती महेश पोखरियाल आकाश सिंह गायत्री देवी पवार बेचन गुप्ता गजेंद्र बिष्ट मोहन उनियाल राजेश गुप्ता संजय वर्मा अंशुल पाल मुकेश राठौर अश्वनी गुप्ता पंचम सजवान राजू गुप्ता प्रेमलाल कंडवाल लखीराम तड़ियाल हीरा सिल्सवाल आदेश कुमार शर्मा हरिमोहन आदि शामिल थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *