ऋषिकेश 18 दिसंबर। कबीर चौरा आश्रम में साकेत वासी संत शिरोमणी महंत प्रदीप दास महाराज की द्वितीय पुण्यतिथि पर अनेका नेक कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए कबीर चौरा आश्रम के महंत कपिल मुनि की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई जिसमे इस अवसर पर सभी आश्रम मठ मंदिरों के महंत महामंडलेश्वर महंतो के द्वारा प्रदीप दास महाराज को श्रद्धांजलि दी जायेगी ।
बैठक का संचालन कर रहे तुलसी मानस मंदिर के अध्यक्ष पंडित रवि शास्त्री ने बताया की द्वितीय पुण्यतिथि पर कबीर चौरा आश्रम में तीन दिवसीय कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है।
जिसमे की महंत कपिल मुनि द्वारा निर्धन असहाय बच्चों को वस्त्र वितरण एवम कबीर वाणी का पाठ एवम विशाल संत समेलन का आयोजन कबीर चौरा आश्रम में किया जायेगा। जिसमे की भारत के कबीर पंथी एवम श्रद्धालु भाग लेंगे इस अवसर पर कपिल मुनि जी महाराज महंतश्री भूपेंद्र गिरी, रामानुजाचार्य, गोपाला चार्य महंत गोपाल गिरी , पंडित रवि शास्त्री , रुद्र गिरी ,भरत दास ,स्वामी रामानंद ,सरस्वती बाबा रामदास, स्वामी सपन दास ,स्वामी निर्मल दास, रवि देव , अभिषेक शर्मा , गोपाल विरमानी, मनोज राव ,आदित्य आदि मौजूद रहे।















Leave a Reply