ऋषिकेश 20 दिसंबर। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आज शहर में गंदगी और पॉलिथीन को लेकर निरीक्षण के दौरान दुकानदारों से चालान कर ₹8300 का अर्थदंड लगाकर धनराशि वसूली।
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ ऋषिकेश सुंदर ऋषिकेश के तहत आज शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पुष्कर मंदिर मार्ग ,सरिया मार्केट, डिग्री कॉलेज, एवं बापुग्राम क्षेत्र में नगर आयुक्त के आदेश पर पॉलिथीन एवं गंदगी का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान कुछ दुकानदारों के चालान किए गए। जिसमे 10 पॉलिथीन के चालान कर ₹8000 वह 1 गंदगी को लेकर चालान कर ₹300 की धनराशि समेत कुल मिलाकर ₹8300 की धनराशि वसूली गई।
नगर निगम ऋषिकेश द्वारा गंदगी एवं पॉलिथीन को लेकर निरीक्षण कर रही टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक नरेश खैरवाल, महेंद्र कालरा, एवं जितेंद्र मौजूद थे।
Leave a Reply