ऋषिकेश 21 दिसंबर। एम्स ऋषिकेश प्रशासन के तानाशाही रवैये के कारण एम्स मे कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर्स ने अपनी लम्बित मांगे पूरी नही करने पर पूर्व सूचना के अनुसार सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने काली पट्टी बांधकर काम किया एवं अपना विरोध जाहिर किया एवम अपनी एकता का परिचय दिया।
इसमें एम्स मे कार्यरत सभी नर्सिंग ऑफिसर्स ने नर्सेज एकता जिंन्दाबाद के नारे के साथ एम्स प्रशासन को चेताया कि अगर जल्द मांगे पूरी नही की गई तो उग्र आन्दोलन की राह पकडनी पडेगी ।
इसी क्रम मे दिनांक 21/12/2021 को नर्सिंग ऑफिसर्स आक्रोश रैली निकालेंगे जिसके लिए शाम 4 बजे पूर्व प्रस्तावित आक्रोश रैली के लिए NPDA सदस्य, श्रीनाथ, दानिश, महिपाल, अखिलेश उनियाल, अमिता, मनीष चौधरी, लोकेंद्र , एलविन , प्रशान्त एवम महेन्द्र खर्रा ने सभी विभागों में कार्यरत नर्सेज से संपर्क किया।
एवं आक्रोश रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए नर्सेज उत्साहवर्धन किया और सभी आग्रह किया कि इस रैली के माध्यम से एम्स प्रसाशन को अपनी एकता का कडा संदेश देंगे ।
Leave a Reply