ऋषिकेश, 22 दिसम्बर । ऋषिकेश -हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट एचडीएफसी बैंक कर्मचारी सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई ।
ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक डी .पी काला ने बताया कि मंगलवार की देर रात 12:30 बजे पुलिस को उसके साथी मुकेश सेमवाल द्वारा सूचना मिली कि पुलिस चौकी निकट सड़क दुर्घटना में उसका साथी सचिन रयाल 25 वर्ष निवासी पावकी देवी नरेंद्र नगर मंडेरी गांव टिहरी गढ़वाल जोकि ऋषिकेश में एच डी एफ सी बैंक में फाइनेंस विभाग में काम करता था। घायल हो गया है ।
जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब घटनास्थल से उसे आपातकालीन सेवा 108 द्वारा राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा मामले की जांच में जुटी है।
Leave a Reply