ऋषिकेश/ देहरादून 23 दिसंबर। आज उत्तराखंड में होने वाले 2022 के चुनाव के मद्देनजर भारतीय निर्वाचन आयोग की टीमें देहरादून पहुंच रही है। दिल्ली से आए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा, निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार, अनूप चंद्र पाण्डेय व भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज और कल 24 दिसम्बर को विभिन्न समीक्षा बैठक करेंगे।
जिसे लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तैयारियां शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा सर्वप्रथम होटल एलपी विला में उत्तराखंड के सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर बैठक करेंगे। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। फिर मुख्य निर्वाचन अधिकारी और स्टेट नोडल पुलिस अधिकारी द्वारा भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
और कल बृहस्पतिवार 24 दिसंबर को उत्तराखंड राज्य में दिव्यांगों युवाओं और महिलाओं बुजुर्गों और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं से भी वार्ता करेंगे इसके अलावा राज्य की सभी स्वीप गतिविधियो की जानकारी भी लेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव से संबंधित होने वाले खर्च को मॉनिटरिंग करने वाली एजेंसी के साथ भी वार्ता कर बैठक करेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी बैठक की जाएगी। जिन सब की जानकारी मीडिया को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
Leave a Reply