Advertisement

2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऋषिकेश में चुनाव सकुशल कराने के लिए एसपी देहात ने ली पुलिस अधिकारियों की बैठक


ऋषिकेश 23 दिसंबर।  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून कमलेश उपाध्याय के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए ऋषिकेश कोतवाली  में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश, थानाध्यक्ष रायवाला, थानाध्यक्ष रानी पोखरी एवं सर्किल के समस्त चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक गणों  के साथ एक गोष्ठी कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।

*1- कोतवाली/थाना क्षेत्र के समस्त लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्र जमा कराए कराए जाने*
*2-रंजिश रजिस्टर अध्याधविक कर 107/116 की कार्यवाही करने*
*3- बीट सूचनाओं का संकलन करने*
*4- कोतवाली/थाना क्षेत्रों में अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा लगाने हेतु आमजन को प्रोत्साहित करने हेतु*
*5- शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाते हुए तस्करों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने*
*6- ऋषिकेश सर्किल के समस्त थानों के द्वारा आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए जिला बोर्डरों पर सघन चेकिंग अभियान चलाने*
*7-अपने-अपने थाना क्षेत्रों में व्यस्तम चौक चौराहे पर लगातार चेकिंग करने*
*8- अपने-अपने थाना क्षेत्रों में समस्त पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने*
*9- विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित व्यक्तियों की सूची तैयार करने*
*10- अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यातायात सकुशल संचालित करने हेतु*
हेतु दिए गए तथा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने हेतु आदेशित किया गया|


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *