ऋषिकेश, 24 दिसम्बर ।श्यामपुर स्थित बंगाली नाले से अवैध रूप से किए जा रहे, खनन के विरोध में भल्ला फार्म के ग्राम वासियों ने तहसील में प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर बंगाली नाले में हो रहे खनन को रोके जाने की मांग की है।
शुक्रवार को तहसील में प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने तहसीलदार डॉ. अमृता रावत को उप जिलाधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में कहा कि पिछले काफी समय से ग्राम सभा श्यामपुर के बंगाली नाले से अवैध खनन माफियाओं द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी लगाकर कार्य किया जा रहा है ।जहां से रेत बजरी पत्थर निकालकर अवैधानिक रूप से बेचा जा रहा है।
जिससे सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है ।उन्होंने मांग की है कि खनन माफियाओं द्वारा नाले की दीवार से रेत बजरी मनमाने ढंग से निकाल कर बेचे जाने पर तत्काल रोक लगाई जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अवैध खनन को यदि ग्रामीणों द्वारा रोका जाता है। तो खनन माफियाओं द्वारा उनको जानमाल की क्षति पहुंचाए जाने की धमकी दी जा रही है।
जिससे ग्रामीण खनन माफियाओं के भय से काफी आंकित है। ज्ञापन में मांग की गई है कि यदि शीघ्र अवैध खनन माफियाओं का चेंज कर कर उनके भी कार्रवाई नहीं की जाएगी तो गारमेंट मजबूरन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
तहसील में प्रदर्शन करने वालों में मंजू राणा, सुधा प्रसाद, अनिल बरौनी, दान सिंहबिष्ट, सुखदेव सिंह बिना देवी रीता सिंह कमल सिंह पुंडीर मधुबाला बसंती देवी, उमा देवी, लक्ष्मी रावत, निर्मल देवी, सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Leave a Reply