यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश विधानसभा के 6 छात्र को भारत लाने की कवायद हुई तेज, भारत सरकार द्वारा आज रात दो फ्लाइटों के जरिए यूक्रेन से छात्रों को लाएगी भारत


ऋषिकेश 25 फरवरी।  रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के हालातों में यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड वासियों को स्वदेश लाने की कवायत तेजी से चल रही है वही ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के 6 छात्र भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं ।

बताते चलें यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए भारत से बहुत संख्या में छात्र  जाते हैं ।

भारत सरकार द्वारा आज रात्रि को दो फ्लाइटों के द्वारा यूक्रेन से  कुछ छात्रों का दस्ता भारत में लाया जाएगा।

जिसमें संभावना की जा रही है कि ऋषिकेश के छात्र भी शामिल हो सकते हैं। 

यूक्रेन में शिक्षा ले रहे ऋषिकेश विधानसभा के छात्रों के लिऐ राज्य सरकार विदेश मंत्रालय के लगातार संपर्क में है एवं भारत सरकार सहित राज्य सरकार यूक्रेन में रह रहे लोगों को सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 

 यूक्रेन में फंसे ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्र छात्राओं के परिजनों से राज्य सरकार के प्रतिनिधि दूरभाष पर संपर्क में है।

ऋषिकेश विधानसभा से यूक्रेन में फंसे छात्रों के नाम इस प्रकार है

 1 मधुलता रयाल पुत्री मधुसूदन रयाल निवासी श्यामपुर,

2 तमन्ना त्यागी पुत्री अतुल त्यागी निवासी गंगानगर गली नंबर 9

3 जिया बलूनी पुत्री राकेश बलूनी निवासी निकट सोमेश्वरनगर ,

4 प्रिया जोशी पुत्री प्रदीप चंद्र जोशी निवासी गंगानगर

5 मनोज चौहान पुत्र वीर सिंह चौहान निवासी खैरी खुर्द श्यामपुर

6 एवं हरि सिंह पुंडीर पुत्र राम सिंह पुंडीर निवासी गौहरीमाफी रायवाला

 सभी छात्रों के परिजनों को सरकार द्वारा हर संभव मदद कर घर वापसी का आश्वासन दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *