Advertisement

परिवार में तनातनी के चलते मुनि की रेती क्षेत्र के होटल में ठहरी टीवी एंकर ने हाथों की नसें काट कर किया आत्महत्या का प्रयास – चैनल के कार्यालय की सूचना पर पुलिस ने होटल को ढूंढ कर महिला को पहुंचाया अस्पताल


ऋषिकेश,28 फरवरी  ।जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन स्थित एक होटल में रुकी निजी चैनल की एक एंकर ने परिवार में तनातनी के चलते अपने हाथों की नसें काटकर आत्महत्या किए जाने संबंधी फोटो अपने पति को भेज दी। चैनल तक सूचना पहुंची तो चैनल कर्मी ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने रात में ही उक्त होटल को ढूंढ निकाला और कमरे से बेहोश एंकर को तत्काल राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। पति को भेजी गई सूचना में महिला ने अपने हाथ की नसें काट कर आत्महत्या करने की बात कही थी। पुलिस की तत्परता से महिला को बचा लिया गया।

मुनिकीरेती के थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि सरकारी मोबाइल पर बृजेश श्रीवास्तव को मोबाइल से यह सूचना दी गई कि हमारे न्यूज चैनल की एंकर ऐश्वर्या शर्मा निवासी दिल्ली अपने घर से मनमुटाव होने पर मुनिकीरेती क्षेत्र में आई है। जिसका लोकेशन शत्रुघन घाट पर मिला था। कुछ देर पहले ऐश्वर्या ने अपने पति को एक वीडियो बनाकर किसी होटल के कमरे से हाथ की नस काटकर भेजा गया है, तथा होटल के कमरे में खून ही खून फैला है। महिला का पति कोलकाता में नौकरी करता है।
सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक ने ऐश्वर्या शर्मा की तलाश शुरू की, जिसका लोकेशन थाना क्षेत्र से करीब 400 होटल का मिला। प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि फोटो में कमरे की साज-सज्जा को देखते हुए यह अंदाजा लगाया गया कि फोटो किसी महंगे होटल का है। तत्काल थाने से पुलिस की आठ टीमो का गठन किया गया। पुलिस टीम जब तपोवन क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, चौकी प्रभारी तपोवन सत्येंद्र भंडारी को होटल ग्रैंड आलोवा में उक्त महिला की लोकेशन मिली।

जिसने अपने हाथ की नस को कई जगह से काटा हुआ था तथा कमरे में काफी खून बिखरा था। उक्त महिला को तुरंत होटल के कर्मचारी तथा महिला आरक्षी की मदद से तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश पहुचाया गया।

उक्त महिला को समय से ढूंढकर अस्पताल ना पहुचाया जाता तो उसकी जान को खतरा पैदा हो सकता था। चिकित्सालय में चिकित्सकों की अथक मेहनत के बाद महिला पूरी तरह से स्वस्थ हो गई ,जिसे र उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *