Advertisement

महाशिवरात्रि के पर्व पर हर हर महादेव के साथ शिव भक्तों ने नीलकंठ सहित ऋषिकेश के तमाम शिवालयों में किया महादेव का जलाभिषेक


ऋषिकेश,0 1 मार्च । महाशिवरात्रि के पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतों से आए लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने आस्था की गंगा में डुबकी लगाकर नीलकंठ सहित नगर के तमाम शिवालयों में हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ रुद्राभिषेक किए जाने के बाद जलाभिषेक किया।महाशिवरात्रि के पर्व पर मंगलवार को नीलकंठ में जलाभिषेक किए जाने वाले कावड़ियों ने सोमवार से ही पहुंचना प्रारंभ कर दिया था।

जिसके चलते रात्रि तक नीलकंठ में लाखों लोगों द्वारा जलाभिषेक किया गया ,जिसके बाद सोमवार और मंगलवार की रात्रि से ही सभी शिवालयों में जलाभिषेक किए जाने वाले भोले के भक्तों की लाइने लगनी प्रारंभ हो गई थी।

इस दौरान नीलकंठ के अतिरिक्त ऋषिकेश के चंद्रेश्वर, सोमेश्वर ,वीरभद्र और पातालेश्वर मंदिरों में शिव भक्तों ने हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ जहां रुद्राभिषेक किया। जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नीलकंठ मार्ग पर हाथियों के डर से कांवरियों को बंगाली नाले के पास ही शाम को ही रोक दिया गया था ।

जिन्हें प्रातः होते ही सुरक्षा व्यवस्था के बीच नीलकंठ जाने दिया गया। इसी के साथ सोमेश्वर मंदिर और वीरभद्र मंदिर प्रांगण में विशाल मेलों का आयोजन भी किया गया।

जहां बड़ी संख्या में पहुंचकर लोगों ने मेलों का आनंद भी लिया मेले के दौरान किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोंडियाल, ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी खुद पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *