ऋषिकेश,0 2 मार्च। थाना मुनिकीरेती क्षेत्र कैलाश गेट चौकी अंतर्गत शीशम झाड़ी में एक विवाहिता ने पारिवारिक क्लेश के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार शीशम झाड़ी निवासी राखी 21 वर्ष पत्नी डालचंद ने बुधवार की सुबह पति के साथ हुई किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद राखी अपने कमरे में गई और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया।
जिसके बाद हालत बिगड़ने पर इसकी सूचना आपातकालीन सेवा 108 को दी गई ,जो कि उसे लेकर राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंची। जहां उसका उपचार जारी है ।चिकित्सकों का कहना है कि महिला की हालत गंभीर बनी है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है, जो कि मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply