ऋषिकेश ,02 मार्च ।ऋषिकेश -देहरादून मार्ग पर सात मोड़ के निकट दो बाइकों के आमने-सामने टकरा जाने के परिणाम स्वरूप ऋषिकेश के विख्यात एक चिकित्सक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ,दोनों लोगों को ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहे पुलिस अधीक्षक ने उपचार के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात देहरादून से ऋषिकेश की और बाइक द्वारा सेठी क्लीनिक के स्वामी डॉक्टर एक के सेठी अपनी बाइक से आ रहे थे कि 7 मोड़ के निकट सामने से आ रही ,बाइक से टकराकर दोनों बाइक सवार घायल हो गए।
इसी बीच ऋषिकेश की ओर से देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी देहरादून जा रहे थे ।उन्होंने मौके पर रुक कर उक्त घटना की सूचना ऋषिकेश पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर ऋषिकेश से सीपीओ मौके पर पहुंचे और उन्होंने एके सेठी को उनके कहने पर ऋषिकेश एम्स और दूसरे घायल को जॉली ग्रांट पहुंचाया ।जहां उनका उपचार जारी है।
Leave a Reply