ऋषिकेश, 02 मार्च । ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मुजफ्फरनगर निवासी हलवाई का काम करने वाले युवक का मृत अवस्था में इंदिरा नगर के एक खंडर पाए जाने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि बुधवार को कोतवाली हाजा पर जरिए टेलीफोन जगत सिंह, पार्षद इंदिरा नगर ऋषिकेश के द्वारा सूचना दी गई कि इंदिरा नगर गली नंबर 3 में खंडहर में एक मृत व्यक्ति पड़ा है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश ने तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर रवाना किया गया, पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो वहां पार्षद जगत सिंह नेगी एवं अन्य लोग मौजूद मिले।
खंडहर में जाकर देखा तो एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था। पार्षद एवं अन्य लोगों की मौजूदगी में वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए निरीक्षण घटनास्थल व शव को उलट-पुलट कर चेक किया गया।
जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त शव मनोज पुत्र स्वर्गीय अमरीश पुरी निवासी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का है जो कि हलवाई का काम करता था जिसका कोई निश्चित ठिकाना नहीं है| शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवा दिया गया है| पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक के द्वारा अत्यधिक शराब पीने व ठंड के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है| जिसकी जांच की जा रही है।
Leave a Reply