ऋषिकेश ,0 2 मार्च । देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऋषिकेश कोतवाली में 30 दिन बाद पर जे .जी ग्लास के कर्मी की हत्या का मुकदमा किया दर्ज किया गया है।
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी से मिली जानकारी के अनुसार शिकायत जांच प्रकोष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून से एक प्रार्थना पत्र 18 फरवरी आवेदक शिवदेश यादव सियाराम यादव निवासी- बी 1733 आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश जिला देहरादून बाबत उनके भाई मुकेश यादव जो कि कई वर्षों से हिंदुस्तान नेशनल ग्लास इंडस्टरीज लिमिटेड फैक्ट्री ऋषिकेश में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था ।
10 जनवरी 2022 की सुबह 6:00 बजे से 2:00 बजे तक की शिफ्ट में अपनी ड्यूटी पर गया तथा 10 बजे फैक्ट्री से डॉ प्याल का मेरे पिता सियाराम यादव को फोन आया कि आप शीघ्र एम्स अस्पताल में पहुंचे ,जहां डॉक्टर प्याल ने यह बताया कि मुकेश के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पिताजी व अन्य परिवारजनों के साथ एम्स अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर प्याल से पुनः संपर्क किया गया, मुकेश से मिलना चाहा तो परिवार जनों को मुकेश यादव से मिलवाया गया तो भाई मुकेश यादव मृत अवस्था में पाया गया।
जांच उपरांत ज्ञात हुआ कि भाई मुकेश यादव की मौत उसके सिर पर गहरी चोट लगने से मृत्यु हुई है, जिस कारण परिवार जनों को संदेह है कि उसके सिर पर किसी धारदार वस्तु से प्रहार कर मुकेश यादव की हत्या की गई है ।
दोषी व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के की कृपा करें| शिकायत जांच प्रकोष्ठ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून से प्राप्त प्रार्थना पत्र के बाद जांच 2 मार्च 2022 को कोतवाली मे मुकदमा अपराध संख्या- 114/22 धारा- 302 आईपीसी बनाम अज्ञात अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है|
Leave a Reply