ऋषिकेश,05 मार्च ।ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति के बाहर चार दुकानों में अचानक आग लग गई। जिस कारण दुकानों का सारा सामान जल गया।
मध्य रात्रि में ही फायर बिग्रेड की टीम ने आग बुझाई।
शुक्रवार की आधी रात को हरिद्वार मार्ग कृषि उत्पादन मंडी समिति के समीप ऋषिकेश निवासी महेंद्र की पान की दुकान में रात करीब डेढ़ बजे अचानक आग लग गई। मंडी में इस दौरान फल एवं सब्जी लेकर वाहन आते हैं।आसपास में मौजूद लोग ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच दुकान मालिकों को सूचित किया गया ।
अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। इसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर आकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। तब तक सारा सामान जल चुका था। दुकान मालिक महेंद्र की दुकान में बताया जाता है कि सबसे पहले आग लगी दुकान मालिक ने इस मामले में साजिश की आशंका जताई है।
इसी स्थान पर करीब चार वर्ष पूर्व हुई आग लगने से कुछ दुकानें जल गई थी। कोतवाली पुलिस की टीम रात में ही मौके पर पहुंची। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।
Leave a Reply