अतुल्य गंगा स्वच्छता साइकिल यात्रा का ऋषिकेश पहुंचने पर किया भव्य स्वागत, गंगोत्री से गंगा सागर तक होगी यात्रा -यात्रा का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जाना है -गोपाल शर्मा


ऋषिकेश,0 5 मार्च ।अतुल्य गंगा स्वच्छता अभियान 2022 के गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण की दृष्टि से जागरूक किए जाने के लिए 1 मार्च को गंगोत्री से बंगाल की खाड़ी गंगासागर तक प्रारंभ की गई साइकिल यात्रा के सदस्यों का शनिवार को ऋषिकेश पहुंचने पर सड़क सीमा संगठन के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

 

सड़क सीमा संगठन के ऑफिसर क्लब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के संस्थापक गोपाल शर्मा ने बताया कि उनकी यह साइकिल यात्रा गंगोत्री से प्रारंभ होकर बंगाल गंगा सागर तक जाएगी।

जिस का समापन 5 अप्रैल को होगा उन्होंने बताया कि इस यात्रा का शुभारंभ 1 मार्च को गोमुख में उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमुख सिंह ने किया था ,यह यात्रा 2850 किलोमीटर की होगी ,जिसमें 25 सदस्य भाग ले रहे हैं। जो कि गंगोत्री से प्रारंभ होकर उत्तरकाशी ,कोटेश्वर, देवप्रयाग और शिवपुरी होते हुए ऋषिकेश पहुंची है। जोकि कानपुर प्रयाग राज और वाराणसी से होते हुए पटना के रास्ते बंगाल जाएगी ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ गंगा की स्वच्छता और निर्मल बनाए जाने के साथ लोगों को जागरूक किया जाना है। उन्होंने बताया कि अतुल्य गंगा परिक्रमा का शुभारंभ 2020 में किया गया था। इस दौरान 5530 किलोमीटर की यात्रा 190 दिन में पूरी की गई थी। जोकि गंगोत्री से गंगासागर तक की गई थी ।

इस दौरान उनकी संस्था द्वारा गंगा जी के किनारे बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर हरा-भरा बनाए जाने का प्रयास किया गया था। इस बार अतुल्य गंगा साइकिल अभियान के अंतर्गत 28 50 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी ,जो कि पांच आयामों के उद्देश्य को लेकर की जा रही है ।

सभी नवीनतम समाचार के लिए देवभूमि केसरी एप्लीकेशन को डाउनलोड करें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.app.Dev_Bhumi_Kesari_app

इसमें गंगा के किनारों को प्लास्टिक मुक्त ,गंगा के किनारे वृक्षारोपण किया जाना, गंगा जी को स्वच्छ किए जाने के लिए जागरूक किए जाने के साथ लोगों में जागरूकता लाना ,प्रमुख है ।

अभियान दल में जनरल कलेर, ब्रिगेडियर रोहिला, कर्नल दर्शन, कर्नल माइक , कर्नल विवेक , अवधेश त्यागी लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित, लेफ्टिनेंट कर्नल अर्चना, योगेश ,दीक्षांत , राघव ,संजय आदि प्रमुख थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *