ऋषिकेश 9 मार्च । नगर निगम ऋषिकेश द्वारा गंदगी करने और पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों को के विरुद्ध अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की गई। नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पूर्व में भी इस तरह के अभियान चलाकर जनता और दुकानदारों को गंदगी करने से रोकने व पॉलिथीन का इस्तेमाल ना करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाकर सचेत करती आई है।
आज फिर इसी कड़ी में नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर गंदगी करने और पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों के विरुद्ध आईएसबीटी नटराज चौक बाईपास रोड एवं मनसा देवी मैं चालानी कार्यवाही की गई।
जिसमें पॉलिथीन इस्तेमाल करने पर 9 चालान कर कुल ₹7000 की धनराशि का जुर्माना व गंदगी करने पर एक चालान कर ₹300 की धनराशि का जुर्माना सहित कुल 10 चालान कर ₹7300 की धनराशि वसूली गई।
नगर निगम की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा ,सफाई नायक महेंद्र कुमार कालरा, विनेश, अजय बागड़ी ,विनोद ,भारती शामिल थे।
Leave a Reply