ऋषिकेश ,09 मार्च । ट्रेन में शराब पीकर एम्स की महिला चिकित्सक के साथ बदसलूकी पैंट्री कार में सर्विस करने वाले एक व्यक्ति को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित इस ट्रेन में ही पैंट्री कार में कार्यरत है।
थाना जीआरपी देहरादून के प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे उत्कल एक्सप्रेस में तैनात आरपीएफ के जवान ने जीआरपी को फोन कर सूचित किया कि योग नगरी ऋषिकेश आ रही उत्कल एक्सप्रेस के कोच संख्या बी-4 में एम्स के चिकित्सक सफर कर रहे हैं।
पैंट्री कार में सर्विस करने वाला एक व्यक्ति शराब पीकर महिला चिकित्सक के साथ अभद्रता कर रहा है।
सूचना पाकर जीआरपी की योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन पर तैनात टीम ने ट्रेन के यहां पहुंचते ही कोच में शराब पीकर महिला चिकित्सक से अभद्रता करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम बहादुर सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी बागचीनी थाना मुरैना, मध्य प्रदेश बताया। जीआरपी ने मेडिकल के पश्चात 81 पुलिस एक्ट में आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपित बहादुर सिंह इसी ट्रेन में लगने वाली पैंट्री कार में काम करता है।
Leave a Reply