Advertisement

ऋषिकेश विधानसभा के12 प्रत्याशियों में से 8 प्रत्याशियों को मिले नोटा से भी कम वोट, देखिए ऋषिकेश विधानसभा में किस प्रत्याशी को मिले कितने वोट


लोकतंत्र के महापर्व में ऋषिकेश विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी जयेंद्र रमोला को पराजित किया

ऋषिकेश, 10 मार्च । लोकतंत्र के महापर्व के दौरान उत्तराखंड मैं पांचवीं विधानसभा के लिए हुए मतदान के बाद गुरुवार को प्रातः 8:00 बजे से परिणाम जानने के लिए सभी लोगों के टेलीविजन चिपके रहने के कारण बाजारों में पूरी तरह सुनसानी छाई रही।

उल्लेखनीय है की ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सहित कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे थे। जिसमें 167944 मतदाता थे, जिसमें से 104068 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था ।

जिसमें 52125 मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर चौथी बार विश्वास व्यक्त किया जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार जयेंद्र रमोला को 30570 मत मिले वहीं तीसरे नंबर पर उजपा के प्रत्याशी कनक धनई को 13045, जनता पार्टी के अनूप सिंह को 296 ,समाजवादी पार्टी के कदम सिंह को 173, शिरोमणि अकाली दल के जगजीत सिंह को 229, उत्तराखंड क्रांति दल के मोहन सिंह अस्वाल को 752 ,बबली देवी को 78, आप पार्टी के डॉ राजे नेगी को 2752 ,संजीव श्रीवास्तव को 174, उषा रावत को 162 ,संदीप बस्नेत को 409 मत मिले जबकि 816 लोगों ने किसी भी प्रत्याशी पर विश्वास व्यक्त न कर नोटा का बटन दबाया।

कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद अग्रवाल पर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने चौथी बार विश्वास व्यक्त कर विधानसभा भेजने का निर्णय लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *