ऋषिकेश 11 मार्च। आज फिर नगर निगम ऋषिकेश द्वारा गंदगी फैलाने और पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर अभियान चलाकर चालानी कार्रवाई की गई।
नगर आयुक्त महोदय के आदेश पर आज वीरभद्र रोड एम्स रोड 20 बीघा पर अब अभियान चलाते हुए पॉलिथीन इस्तेमाल करने वालों एवं गंदगी करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई करते हुए कुल 13 चालान कर ₹15300 की धनराशि का जुर्माना वसूला।
जिसमें पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर 8 चालान कर ₹9500 की धनराशि का जुर्माना और गंदगी करने पर 5 चालान काटकर ₹5800 की धनराशि का जुर्माना लगाया गया।
नगर निगम द्वारा चलाए गए अभियान की टीम में सफाई निरीक्षक धीरेंद्र दत्त सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सफाई नायक अजय बागड़ी, विनेश कुमार शमिल थे।
Leave a Reply