Advertisement

यूपी में योगी उत्तराखंड में धामी को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए -साक्षी महाराज -उत्तर प्रदेश के चुनाव ने तथाकथित किसानों को आइना दिखाने का कार्य किया


ऋषिकेश, 12 मार्च  ।उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी और उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में कमान दी जानी चाहिए ,क्योंकि उनके चेहरे पर भारतीय जनता पार्टी ने यह चुनाव लड़ा है, जिन्होंने उत्तराखंड में दोबारा सरकार बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा है ।

यह बात साक्षी महाराज ने शनिवार को ऋषिकेश में अपने भगवान भवन आश्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान कही, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित चारों राज्य में भारतीय जनता पार्टी को मिले पूर्ण बहुमत ने यह साबित कर दिया है, कि देशभर में योगी और मोदी का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है, उन्होंने कहा कि योगी का बुलडोजर उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने के लिए कारगर साबित हुआ है, इसी प्रकार मोदी द्वारा किए गए चारों राज्य में जनता ने देश के विकास के लिए अपना मतदान किया है। जोकि सबका साथ, सबका विकास और सबका कल्याण के नारे को अंगीकृत कर मतदान कार्य करवाने में सफल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में आजम खान जैसे कुख्यात अपराधियों पर जेल से चुनाव लड़ने के उपरांत विजय पाने को उनकी गुंडागर्दी के लिए जनता के बीच भय का होना बताया, उन्होंने किसान आंदोलन पर तंज कसते हुए कहा कि आंदोलन से प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को मिली भारी बहुमत से विजय को किसान आंदोलन चला रहे तथाकथित किसानों के मुंह पर तमाचा बताया है ।

उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर से सुनील और राजनाथ सिंह के पुत्र पंकज की जीत भी अपने आप में तथाकथित किसानों को आईना दिखाने के समान है। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के चेहरे पर लड़े गए चुनाव के पश्चात भारतीय जनता पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि राज्य की जनता का उन्हें भरपूर सहयोग मिला है। उत्तराखंड में यह चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नाम पर रहा है। भारतीय जनता पार्टी को उन्हीं को प्रदेश का दोबारा मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, और उन्हें काम करने का मौका देकर उनकी योग्यता को साबित करना होगा।

उनका कहना था कि उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी के काम पर राज्य की जनता ने मोहर लगाई है लेकिन यह दुर्भाग्य है कि पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं जिसके लिए उन्हें अफसोस भी है। उत्तराखंड में 20 साल का रिकॉर्ड भारतीय जनता पार्टी सरकार बना कर जहां तोडा है। वही उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने सभी राजनीतिक दलों को दिखा दिया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था के साथ राज्य की जनता विकास भी चाहती है योगी आदित्यनाथ ने विकास का नया मॉडल भी तैयार किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में ही 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव भी जीतेंगे क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की संसद में अपने संबोधन में कहा है की 2050 वर्ष तक देश को कांग्रेस मुक्त कर भाजपा अब इस देश पर राज करने वाली है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *