Advertisement

मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, एक व्यक्ति की हुई मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती


ऋषिकेश 13 मार्च। मामूली बात पर दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं घटना मेे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का कोटद्वार के बेस अस्पताल जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना रविवार दोपहर की है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत किया। करीब एक घंटे तक चले मारपीट और बवाल में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।और एक व्यक्ति की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक कोटद्वार के लकड़ी पड़ाव क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मामूली सी बात पर हुई मारपीट मेे हथियार निकल आए और देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच चले हथियार से एक व्यक्ति की जान चली गई , जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को तुरन्त बेस अस्पताल पहुंचाया गया। जहा उनका उपचार किया जा रहा है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ है अस्पताल में भी पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है। वहीं पुलिस मामले में तहरीर का इंतजार कर रही है ।तहरीर मिलते ही पुलिस कार्यवाही तेज कर देगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *