ऋषिकेश 14 मार्च। ऋषिकेश पुलिस द्वारा मोबाइल फोन की दुकान से मोबाइल फोन व नगदी चोरी करने वाली दो चोर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद किया है
ऋषिकेश कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि अमरिंदर सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी 16 पशुलोक विस्थापित ऋषिकेश देहरादून के द्वारा एक शिकायत दी गई थी कि अज्ञात चोरों के द्वारा उनकी निकट हाईडिल गेट आशीर्वाद टेलीकॉम दुकान की टीन उखाड़ कर नए व पुराने मोबाइल तथा नगदी चोरी कर ली गई है।
मामले की जानकारी उच्च अधिकारी गणों को देकर निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा चोरी किये गए माल की बरामदगी एवं अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। जिस पर पुलिस टीम द्वारा गहनता से जांच की गई। और सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया। गठित पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास से दो अभियुक्तों विमल पुत्र स्वर्गीय रमेश निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष, पन्नू पुत्र मुनेश निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश देहरादून उम्र 19 वर्ष को अमरिंदर सिंह की दुकान आशीर्वाद टेलीकॉम से चोरी किए गए सामान जिसमें विमल के पास से 07 मोबाइल फ़ोन(04 हीरो 600+ कंपनी, 01 लावा कंपनी, 01 सैमसुंग कंपनी, 01 रेडमी कंपनी)
जबकि -पन्नू के पास से 07 मोबाइल फ़ोन(02 हीरो 600+ कंपनी, 02 लावा कंपनी, 01 यावी कंपनी, 01 स्पार्क कंपनी, 01 वीवो कंपनी)के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Leave a Reply