Advertisement

पुलिस ने होली के परिपेक्ष में व्यापार सभा के पदाधिकारियों के साथ की गई गोष्ठी -अपराध को रोकने के लिए पुलिस किरायेदारों घरेलू नौकरों का करेगी सत्यापन


ऋषिकेश, 14 मार्च  । होली के त्यौहार को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापार सभा ऋषिकेश के समस्त पदाधिकारियों के साथ एक गोष्ठी कर विचार विमर्श कल अपराधियों पर नकेल कसने के लिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के साथ किरायेदारो और घरेलू नौकरों का सत्यापन किए जाने का निर्णय लिया।

सोमवार की शाम को आयोजित गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहार होली के परिपेक्ष्य में ऋषिकेश शहर में आने आने वाली यातायात संबंधी समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए सुदृढ़ यातायात प्लान तैयार किये जाने के साथ बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,घरेलू नौकरों के सत्यापन संबंधी विचार-विमर्श किया गया।

व्यापार सभा के समस्त पदाधिकारियों से होली त्यौहार को शांति पूर्ण रुप से संपन्न किए जाने हेतु अपील की गई। तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी लेकर उनके निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया।

गोष्ठी में ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक देवेंद्र काला के अध्यक्ष देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, नगर उद्योग व्यापार सभा के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ,महामंत्री प्रतीक कालिया, पंकज गुप्ता, अनिल कुमार, राजू शर्मा ,जितेंद्र पवार हैप्पी गावडी, संजय पवार, कपिल गुप्ता नगर निगम पार्षद गोल्डी, पुष्पा मिश्रा सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *