ऋषिकेश ,15 मार्च । राजीव लोचन आश्रम के अधिष्ठाता स्वामीजनार्दनाचार्य महाराज की 25 वीं पुण्य तिथि हर्षोल्लास के साथ मनाई गई
मंगलवार को स्वामी हयग्रीवाचार्य महाराज की अध्यक्षता और साथ महंत रवि प्रपन्नाचार्य के संचालन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राजीव लोचन आश्रम के महंत हयग्रीवाचार्य ने संत महात्माओं ने अपने उद्बोधन में संतो को याद करते हुए कहा कि संतो के द्वारा समाज को सदैव प्रेरणा देने का कार्य किया है, गुरु के बिना शिष्य की गति नहीं होती संतो के ही मार्गदर्शन में हम लोग आगे बढ़ रहे हैं गुरु और शिष्य की परंपरा को सदैव संतों ने आगे बढ़ाया है। संतो के दर्शन मात्र से ही इस कलिकाल ने भी भवसागर को पार किया था।
इस अवसर पर महामंडलेश्वर ईश्वर दास , महामंडलेश्वर वृंदावन दास , महामंडलेश्वर विष्णु दास , महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, महंत सुरेश दास , महंत स्वामी गोपालाचार्य , नगर निगम की महापौर अनीता मंमगाई, पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता ,खलारी बाबा ईश्वर दास आदि संत उपस्थित थे ।
Leave a Reply