ऋषिकेश/ देहरादून 20 मार्च।उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 47 सीटों के साथ प्रचंड जीत हासिल की है, लेकिन पुष्कर सिंह धामी के चुनाव हार जाने की वजह से मुख्यमंत्री के चेहरे पर पेच फंसा हुआ है।
सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में नए सीएम चेहरे की खोज के चलते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी श्रीनगर विधानसभा से विधायक धन सिंह रावत के चेहरे पर मोहर लगाते नजर आ रहे हैं। धन सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी वीटो पावर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और कार्यवाहक सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं. वहीं, सीएम के सवाल पर रावत ने कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और जोरदार बनेगा।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद भाजपा के सामने नए सीएम के नाम को लेकर मामला पेचीदा बना हुआ है. वहीं, उत्तराखंड में मुख्यमंत्री कौन बनेगा के सवाल पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि मैं तो पहले ही लाइन में नहीं हूं, क्योंकि मैंने तो चुनाव ही नहीं लड़ा है. साथ ही कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री बनेगा और जोरदार बनेगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार त्रिवेंद्र सिंह रावत श्रीनगर विधानसभा के विधायक धन सिंह रावत को सीएम बनाने के पक्ष में आते नजर आए हैं।
Leave a Reply