ऋषिकेश, 21 मार्च । ऋषिकेश के आसपास के क्षेत्रों में होली पर्व मनाने आए सैलानियों ने मौज मस्ती कर गंगा किनारे छोड़ी गई गंदगी को स्वच्छ सुलभ फाउंडेशन के सफाई सेवकों ने अभियान चलाकर साफ किया।
उल्लेखनीय है कि होली के पर्व प्रदेश के विभिन्न प्रांतों से आए ऋषिकेश क्षेत्र में पर्यटको एवं सैलानियों ने गंगा किनारे होली का त्यौहार जमकर मनाया । लेकिन वह अपनी मस्ती में गंगा किनारे मांस मंदिरा का सेवन कर गंदगी को वही छोड़ गये। जब गंगा किनारे फ़ैले कचरे की सूचना स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन को मिली जिसके बाद फाउंडेशन से जुड़े सफ़ाई सेवक मौके पर पहुँचे और जगह जगह बिखरे कचरे को बोरियों में जमा किया। इस दौरान मौक़े पर मौजूद पर्यटकों से ऐसा न करने की अपील भी की गई।
कोरोना काल के दो साल बाद पहली बार होली पर्व पर योगनगरी में ऐसा भीड़ उमड़ी। लेकिन मौज मस्ती करने आए युवक-युवतियां मोक्षदायनी माँ गंगा के आँचल को तार तार कर चलते बने।समय रहते गंगा किनारे फ़ैली शराब कि बोतलें, मांस के अवशेष सहित प्लास्टिक सहित अन्य सामग्री को स्वच्छ सुलभ फ़ाउंडेशन के गंगा प्रहरियों ने गंगा में मिलने से पहले ही कचरे को उठा लिया।
आचार्य पंडित राकेश सेमवाल ने कहा कि युवक मौज मस्ती करने आएं लेकिन मां गंगा और मठ मंदिर के प्रति भी अपनी आस्था रखें। ऐसे गंगा किनारे मांस मंदिरा का सेवन करना और गंदगी वही छोड़कर चले जाने का कलंक अपने साथ न ले।
युवको को धर्म संस्कार का महत्व भी बताना चाहिए जिससे वे भविष्य में ऐसा कृत न करे। संस्था के डायरेक्टर रोहित राय और मुरली मनोहर ने कहा कि संस्था स्वच्छता को लेकर संकल्पबध है इसीलिए समय समय पर शहर गाँव और नदियों के किनारों पर सफ़ाई अभियान चला कर कचरा एकत्रित कर उनका निस्तारण करती है।
Leave a Reply