ऋषिकेश 23 मार्च ।उत्तराखंड के 12वें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से चुने गए चौथी बार विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने संस्कृत में शपथ लेकर राज्य में संस्कृत पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के साथ संस्कृत के अध्यापकों का उत्साह वर्धन किया है ।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में चौथी विधानसभा के गठन के चलते मंगलवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शपथ ग्रहण आयोजित किया गया था जिसमें पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में आठ मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिसमें ऋषिकेश से चौथी बार विधायक के रूप में चुने गए प्रेमचंद अग्रवाल ने अकेले संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण की।
यहां यह भी बताते चलें कि प्रेमचंद अग्रवाल ने विगत विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेने के बाद उत्तराखंड में संस्कृत भाषा को प्रोत्साहित किए जाने के लिए सभी विधानसभा के कार्यालयों में लगने वाली पटिया भी संस्कृत में ही लिखवा दी थी जिसके बाद से उत्तराखंड में भी संस्कृत के प्रति लोगों का रुझान पड़ा था ।
और इस बार चौथी बार विधानसभा का सदस्य चुने जाने के पश्चात उनके द्वारा संस्कृत में ही शपथ लेकर उत्तराखंड में संस्कृत को बढ़ाए जाने का संदेश दिया है जिससे संस्कृत जगत में काफी हर्ष देखा जा रहा है।
Leave a Reply