ऋषिकेश 24 मार्च। ऋषिकेश से सटे मुनी की रेती थाना अंतर्गत तपोवन के पास एक विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सवार विक्रम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल देर शाम मुनी की रेती थाना पुलिस को सूचना मिली कि तपोवन से एक विक्रम टेंपो ऋषिकेश की ओर आ रहा था। पेट्रोल पंप के निकट अचानक टेंपो के आगे सूअर आ गया। घटना के समय ढलान होने की वजह से विक्रम भी तेज रफ्तार में था। इस वजह से विक्रम अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया।
जब तक लोगों ने विक्रम को सीधा किया और ड्राइवर को बाहर निकाला। जब तक ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक की पहचान मनोज कुमार मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी हरिद्वार रोड ऋषिकेश के रूप में हुई है।
Leave a Reply