ऋषिकेश 28 मार्च। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ नई दिल्ली के आव्हान पर ऋषिकेश क्षेत्र के सभी डाकघरों के कर्मचारी दो दिन की सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं ।
राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ की तरफ से आहूत की गई इस हड़ताल के दौरान ऋषिकेश मुख्य डाकघर,रेलवे रोड ,सत्य नारायण मंदिर,रायवाला, रानीपोखरी, भोगपुर क्षेत्र के डाकघरों के समस्त डाक कर्मी हड़ताल पर रहे ।
हड़ताल के करण सभी डाकघरों मे समस्त बचत बैंक संबंधित लेन देन व स्पीड पोस्ट पार्सल रजिस्ट्री बुकिंग व वितरण का कार्य पूर्णतया ठप्प रहा । हड़ताल में मुख्य डाकघर ऋषिकेश में निम्न कर्मचारियों ने के के यादव प्रखण्डिय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ देहरादून के में नेतृत्व धरना व प्रदर्शन किया ।
धरने में अखिलेश कुमार,प्रदीप कुकरेती,देवेंद्र शर्मा,मोहित ध्यानी,सुल्तान सिंह चौहान, मोगोट तोमर,लालसिंह राणा,रवि कुमार,शीतल भारद्वाज, पूरण सिंह चौहान,वीरा देवी,भगत सिंह,राजेन्द्र सिंह, महावीर प्रसाद जोशी आदि शामिल थे।
Leave a Reply