Advertisement

एन एच ने अतिक्रमणकारीयो के विरुद्ध चलाया अभियान , अतिक्रमण पर चली जेसीबी, लक्ष्मण झूला रोड पर कोयल घाटी से लेकर चंद्रभागा तक अतिक्रमण हटाया जाना हैं सुनिश्चित, अतिक्रमणकारियों में खलबली मची


ऋषिकेश 28 मार्च । राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन डोईवाला ने ऋषिकेश में अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित 72 सीढी के सामने तीन आश्रमों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर जेसीबी चलाकर अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया है ।

सोमवार की दोपहर एनएचके सहायक अभियंता शिव सिंह रावत, सीपी सिंह अवर सहायक अभियंता, विकास परमार अपर सहायक अभियंता, पटवारी सुधीर सैनी, ऋषिकेश कोतवाली के वरिष्ठ उपनरीक्षक देवेश्वर प्रसाद काला के नेतृत्व में चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान के अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर एकांत कुटी, ज्ञानानंद आश्रम , सहित एक और मंदिर की संपत्ति पर दोपहर में जेसीबी लेकर पहुंचे, अधिकारियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध तरीके से किए गए अतिक्रमण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया है।

ज्ञात रहे कि उत्तराखंड हाई कोर्ट में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गुप्ता द्वारा लगभग 30,000 अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध अपील की गई है। जिसकी सुनवाई के बाद हाईकोर्ट द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के लिए संबंधित विभागों को ‌निर्देशित किया गया है।

लेकिन एनएच विभाग द्वारा स्थानीय व्यापारियों के विरोध के चलते अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर की गई लापरवाही को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए पुनः अतिक्रमण हटाए जाने के लिए निर्देशित किया है ।

जिसके चलते आज सोमवार की दोपहर को यह कार्रवाई की गई है। अवर अभियंता शिव सिंह रावत ने बताया कि उनके विभाग द्वारा कोयल घाटी से लेकर चंद्रभागा तक अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित है। लेकिन पिछले दिनों अतिक्रमण की जद में आ रहे पेड़ों के कारण यह कार्रवाई शिथिल हो गई थी। जिन्हें अब हटा दिया गया है ,उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के बाद लगातार अतिक्रमण हटाया जाएगा जिसके चलते अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है, और वह अपना सामान समेटने लगे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *