आई एस बी टी के समीप स्थित अस्थाई सब्जी मंडी शिफ्ट कराए जाने की मांग को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन,
सब्जी व्यापार की आड़ में नशाखोरी का गौरख धंधा जमाये जाने की दी जानकारी
ऋषिकेश 28 मार्च। – आर्दश ग्राम क्षेत्र में आई एस बी टी के समीप
सब्जियों की ठेलियों को लगाये जाने की आड़ में शराब एवं अन्य मादक प्रदार्थों की बिक्री किए जाने की जानकारी संज्ञान में आयी है।
इस गंभीर मामले को लेकर क्षेत्र के व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने नगर निगम महापौर अनिता ममगाई से नगर निगम में मुलाकात की और उनसे क्षेत्र में कुछ तथाकथित सब्जी विक्रेताओं द्वारा अपने व्यापार की आड़ में नशाखोरी का गौरख धंधा जमाये जाने की जानकारी देते हुए तत्काल सब्जी विक्रेताओं को वैडिंग जोन अथवा अन्य स्थान पर शिफ्ट कराये जाने की गुहार लगाई।
व्यापारियों ने महापौर को इस संदर्भ में एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि आई एस बी टी के समीप आर्दश ग्राम क्षेत्र में सब्जियों की ठेलियों के लगने के बाद आयेदिन झगड़े एवं गाली ग्लोज के मामले सामने आ रहे हैं।इनपर तत्काल कारवाई सुनिश्चित कराये जाने की आवश्यकता है।व्यापारीयोंं की तमाम बातें गौर से सुनने के प्रश्चात महापौर द्वारा आवश्यक कारवाई का आश्वासन दिया गया है।
महापौर को ज्ञापन सौपने वालों मे हर्षमणि कुड़ियाल,कंवलजीत सिंह,अनिल सचदेवा, सुभाष सेठी,जितेंद्र गुप्ता, इन्द्रजीत अरोड़ा,सुभोध डोभाल, सुंदरमणि कुड़ियाल, इन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
Leave a Reply