मनसा देवी महिला जन कल्याण समिति ने अवैध शराब की बिक्री के विरोध में तहसील में किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन


 

ऋषिकेश, 30 मार्च । नगर निगम ऋषिकेश के वार्ड संख्या 37 मनसा देवी क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाये जाने की मांग को लेकर मनसा देवी महिला जन कल्याण समिति ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
बुधवार को समिति के अध्यक्ष उषा भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण ऋषिकेश तहसील पहुंचे। ग्रामीणों ने शराब माफिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस व प्रशासन के खिलाफ भी आक्रोश व्यक्त किया। समिति के अध्यक्ष ऊषा भंडारी ने बताया कि मनसा देवी क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है।

मगर, पुलिस और प्रशासन इस दिशा में प्रभावित कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार पुलिस तथा प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है। मगर, हर बार शिकायतों को दरकिनार कर दिया जाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मनसा देवी में फल फूल रहे अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ सख्त कार्रवाई न की गई तो समिति उग्र आंदोलन को विवश होगी।

ज्ञापन सौंपने वालों में समिति की उपाध्यक्ष सुमन राणा, सचिव विजय भट्ट, मीना चौहान, संगीता देवी, मनोरमा भट्ट, रामेश्वरी नेगी, युद्धवीर सिंह चंद, भरत राम सेमवाल, उमेद सिंह नेगी, विजय राणा, विजय सिंह राणा, मातबर सिंह नेगी, उषा अमोला, रामेश्वरी देवी, विजया रावत, मीणा चौहान, विजय जुगलान देवराज, सरोजिनी नेगी, पूनम राणा, उमेद सिंह भंडारी, कादंबरी भट्ट, शिला देवी, अमन भट्ट आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *