ऋषिकेश 30 मार्च। ऋषिकेश कोतवाली में मनसा देवी निवासी एक महिला द्वारा अपने ही पुत्र के खिलाफ गाली गलौज मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी रवि कुमार सैनी ने बताया कि कुसुम लता शर्मा पत्नी कालूराम निवासी नजदीक सरकारी गल्ले की दुकान मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर अपने ही पुत्र शुभम शर्मा के द्वारा 28 मार्च 2022 की रात्रि को गाली गलौज, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में दी है।
प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में शुभम शर्मा के खिलाफ संबंधित धाराओं में संख्या-151/22 मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply