Advertisement

कल से तैयार रहें टोल प्लाजा पर ज्यादा टोल टैक्स चुकाने को, अब ₹10 से लेकर ₹70 तक ज्यादा देना होगा टोल टैक्स , टोल के दाम बढ़ने से यात्रियों को सफर और माल भाड़ा पड़ेगा भारी


ऋषिकेश /देहरादून 31 मार्च । मंहगाई का असर अब चौतरफा दिखने लगा है।  पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के बीच अब 1 अप्रैल से टोल प्लाजा के भी दाम बढ़ने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स के दाम 10 फीसदी तक बढ़ाए जा सकते हैं। जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

खबर के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्गों में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर अब 1 अप्रैल से ज्यादा शुल्क चुकाना होगा। एनएचएआई ने 10 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने का फैसला लिया है। टोल के दाम बढ़ने से परिवहन का किराया और माल भाड़ा भी बढ़ जाएगा। इसी तरह से दून- हरिद्वार , दून- ऋषिकेश हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भी अब लच्छीवाला टोल पर ज्यादा टैक्स चुकाना पड़ेगा। टोल टैक्स में वृद्धि से यात्री वाहनों के किराये और मालभाड़े पर भी असर पड़ सकता है। इससे निजी वाहन चालकों के साथ ही बस-टैक्सी से सफर करने वालों की जेब भी ढीली होगी।

सूत्रों के अनुसार पहले दून में लच्छीवाला टोल प्लाजा के रेट में और अबके रेट में जमीन आसमान का अंतर है। पहले कार – जीप के (एक तरफ) के 85 रुपए चुकाने पड़ते थे जो अब बढ़कर 95 हो गए हैं। कार- जीप (दो तरफ उसी दिन) के पहले 125 रुपए चुकाने पड़ते थे जो कि बढ़ा कर 145 रुपए कर दिए गए हैं। लाइट कॉमर्शियल वाहन (एक तरफ) का रेट भी 20 रुपए बढ़ा दिया गया है पहले यह 135 था जो कि बढ़कर 155 हो गया है।लाइट कॉमर्शियल वाहन (दो तरफ उसी दिन) के पहले 200 देने पड़ते थे जो कि अब 235 हो गए हैं।भारी वाहन 4 से 6 एक्सल (एक तरफ) के 440 थे जो कि 70 रुपए बढ़ा कर 510 कर

बता दें कि देहरादून जिले में पंजीकृत कामर्शियल वाहनों को टोल प्लाजा पर टैक्स में छूट मिलती है। इसमें भी बढ़ोतरी हुई है। पहले जीप और कार का एकतरफा टैक्स 40 रुपये था, जो दस रुपये बढ़कर 50 रुपये हो गया है।

लाइट कामर्शियल वाहन (मिनी बस) का टैक्स पहले 65 रुपये था, जो अब 15 रुपये बढ़कर 80 हो गया है ।

इसी तरह टू एक्सल बस और ट्रक का टैक्स 140 रुपये से 25 रुपये बढ़कर 165 रुपये हो गया है।

थ्री एक्सल बस और ट्रकों का 155 रुपये से बढ़कर 180 रुपये हो गया है।

अन्य भारी वाहनों के टैक्स में भी 35 से 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *