ऋषिकेश 1 अप्रैल । ऋषिकेश स्थित गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में एक व्यक्ति द्वारा पंखे पर लटक कर अपनी जान दे दी है।
ऋषिकेश कोतवाली में रविंद्र बिरला, पार्षद बाल्मीकि नगर के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी में एक व्यक्ति के द्वारा पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया गया है।
प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो देखा एक व्यक्ति झुग्गी झोपड़ी के अंदर पंखे से लटका है। परिजनों की उपस्थिति में वीडियो एवं फोटोग्राफी करते हुए शव को नीचे उतारा गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ उक्त शव मामचंद पुत्र पन्नालाल निवासी गोविंद नगर झुग्गी झोपड़ी ऋषिकेश देहरादून उम्र 37 वर्ष का है शव का पंचायत नामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु एम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश भिजवाया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक कार्रवाई जारी है।
Leave a Reply