ऋषिकेश: विश्व विख्यात लक्ष्मण झूले पुल‌ का टूटा तार, प्रशासन में मचा हड़कंप, लोगों की आवाजाही रोकी


ऋषिकेश ,03अप्रैल ।  जनपद टिहरी व पौड़ी को जोड़ने वाला 100 वर्ष पूर्व बना विश्व विख्यात लक्ष्मण झूले के पुल का मुख्त तार के अचानक टूट जाने के परिणाम स्वरूप प्रशासन में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुल पर आम लोगों की आवाजाही रोक दी गई है।

रविवार की दोपहर लक्ष्मण झूला पुल पर अचानक उस समय हड़कंप मच गया, जब टिहरी व पौड़ी जिले को जोड़ने वाला विश्व विख्यात 100 वर्ष पुराने पुल‌ की विंड तार अचानक टूट गई, जिसके टूट से ही पुल से गुजर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना पर मुनी की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह मौके पर पहुंचे और पुल से आने जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुल के निकट नए बजरंग का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके चलते लक्ष्मण झूला पुल पर भारी भरकम वैकेट टूट कर गिर गया। यहां यह भी बताते चलें कि इस पुल की‌ मियाद समाप्त होने पर 13 जुलाई 21 को लोगों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया था जिसके बाद इसी पुल के पास ‌अब पीडब्ल्यूडी निर्माण निगम की देखरेख में एकनिर्माण कंपनी द्वारा ‌बजरंग पुल का निर्माण किया जा रहा है। तार के टूटने से किसी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार अभी तक नहीं है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *